Samsung को टक्कर देने OnePlus का 12GB RAM वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 32MP फ्रंट कैमरा के साथ Gaming प्रोसेसर

आज के समय में अगर आप अपने लिए सस्ते कीमत पर एक प्रीमियम 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो आप OnePlus Nord 2 Pro स्मार्टफोन की ओर अपना रुख अवश्य करें।

सस्ते कीमत पर आने वाली इस 5G स्मार्टफोन में 12GB रैम, 32MP का सेल्फी कैमरा और बड़ी battery pack के साथ-साथ gaming processor मिलता है, चलिए आज हम आपको इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में बताते हैं।

OnePlus Nord 2 Pro के Display

सबसे पहले दोस्तों बात अगर OnePlus Nord 2 Pro स्मार्टफोन के डिस्प्ले की करें तो कंपनी के द्वारा इसमें 6.43 Inch की FHD Plus Fluid AMOLED Display का प्रयोग किया गया है।

जो की 1080 * 2400 ऑफिशल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है  इसके अलावा कंपनी ने इसमें 1400 Nits की pik brightness और 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है।

OnePlus Nord 2 Pro के Processor 

OnePlus Nord 2 Pro स्मार्टफोन में बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी बैकअप के लिए मीडिया टेक डायमंड सिटी 1200 Octa core processor का प्रयोग किया गया है।

जो की Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। इसके अलावा बेहतर बैटरी लाइफ हेतु इसमें 4500 mAh की बड़ी battery pack और 65W का fast charging support भी मिल जाता है।

OnePlus Nord 2 Pro के Camera 

OnePlus Nord 2 Pro स्मार्टफोन दोस्तों camera quality के लिहाज से भी आपके लिए काफी शानदार है। क्योंकि इस स्मार्टफोन करियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

जिसमें 50MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलता है। 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा बेहतर selfie के लिए smartphone के फ्रंट में 32MP का selfie camera मिल जाता है।

OnePlus Nord 2 Pro के Price

यदि आप अपने लिए सस्ते कीमत पर एक प्रीमियम 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए OnePlus Nord 2 Pro स्मार्टफोन बेहतर विकल्प हो सकता है।

वर्तमान समय में Flipkart पर इस Smartphone के 8GB RAM +128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹34,999 होने वाली है। हालांकि 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भीउपलब्ध है।

Scroll to Top